Sunday, April 26, 2020

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी अब मेरी भी सुनो

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानीमै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी - "Ab meri Bhi Suno Hey Maat Bhawani" is a Devi Bhajan in the honour of Sherawali Maa. The song is sung by Lakhbir Singh Lakkha. Lyrics of  Ab Meri Bi Suno Hey Maat Bhawani is written by Devki Nandan . Music Level is T- series .Meditate on Maa Durga and read Ab Meri Bi Suno Hey Maat Bhawani Lyrics in Hindi.




Ab meri Bhi Suno Hey Maat Bhawani_अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानीमै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी अब मेरी भी सुनो




Song - Ab Meri Bi Suno
Album - Maiya Ka Chola Hai Rangla
Singer - Lakhbir Singh Lakkha
 Label - T -Series


Ab meri Bhi Suno Hey Maat Bhawani Lyrics in Hindi

दोहा: ब्रह्मा जी को आन छुड़ाया मधुकैटब के बल से |
माँ ने रूप धर शिव को बचाया, भस्मासुर के छल से ||
सब देवो पर हुई सहाई, माँ दुष्टों के दल से |
और भक्तो की है प्यास भुझाई चरण गंगा के जल से ||


अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानीमै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी सिंह सवारी करने वाली,
तेरी शान निराली है
तू है शारदा, तू ही लक्ष्मी,
तू ही तो महाकाली हैशुंभ-निशुम्भ पापी तूने संघारे,
महिषासुर के जैसे तुमने ही मारेभक्तो के सारे संकट तुमने ही टारे,
मै भी हूँ आया मैया तेरे द्वारेतेरा यश है उज्वल निर्मल,
ज्यू गंगा का पानीअब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनोब्रह्मा विष्णु शंकर ने भी
आद्यशक्ति को माना हैजय जगदम्बे, जय जगदम्बे
वेद पुराण बखाना हैशक्ति से ही सेवा होती,
शक्ति से ही मान हैशक्ति से ही विजयी होता
हर इंसान हैशक्ति से ही भक्ति होती,
भक्ति मे कल्याण माँदे दो मुझे भी भक्ति,
गाऊं गुणगान माँकैसे मै गुणगान करूँ माँ,
मै तो हूँ अज्ञानीअब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनोकण कण मे है देखी
सबने कैसे ज्योत समायी हैभीड़ पड़े जब भक्तो पे,
माँ दोडी दोडी आई हैमेरी पुकार सुन लो,
दर्श दिखा दोकर दो दया की दृष्टि,
गले से लगा लोभक्तो का मैया तुमने भाग सवारा
आया शरण मे भक्त एक दुखियारा
कर दे भक्त पे ओ मैया मेहरबानीअब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानीमै तेरा ही बालक हूँ (Lakhbir Singh Lakkha)

No comments:

Post a Comment

श्री विष्णु चालीसा - Shree Vishnu Chalisa In Hindi and English

S hree_vishnu_Chalisa : Shree Vishnu Chalisa  In Hindi : ॥ दोहा॥ विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय । कीरत कुछ वर्णन करूं दीज...